
राहुल गांधी ने की अमेठी सांसद से बात, कहा- खुद आऊंगा
राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा!
मैं लगातार परिवार के संपर्क में हूं, घटना में शामिल लोगों को मिलेगी सजा : किशोरीलाल शर्मा
रायबरेली -राहुल गांधी ने सुनील के पिता रामगोपाल से की बातः वहीं, अमेठी में मारे गए सुनील कुमार के पैतृक गांव सुदामापुर सांसद किशोरीलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने मृतक सुनील कुमार के पिता रामगोपाल से रायबरेली सांसद राहुल गांधी की बात करवाई. रामगोपाल ने फोन पर राहुल गांधी को अपना दुख साझा किया. रामगोपाल ने राहुल गांधी को चंदन वर्मा के साथ हुए प्रकरण के बारे में भी जानकारी दी. केएल शर्मा ने कहा कि इस घटना के जानकारी तुरंत राहुल गांधी को दी थी. घटना के बाद से परिवार के साथ हूं. मैंने रामगोपाल की बात राहुल गांधी व सोनिया गांधी से कराई है. राहुल गांधी ने भी आश्वासन दिया है कि वह यहां आकर मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा जघन्य अपराध है. मृतक के पिता ने एक मुकदमे का जिक्र किया है. उसके लिए भी डीएम अमेठी से बात की थी. मृतकों के पोस्टमार्टम को भी जल्द से जल्द करवाने के लिए कहा था. इस तरह के मामले प्रदेश की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
पुलिस की लापरवाही से हुई घटनाः अजय राय
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मृतक सुनील कुमार के पिता राम गोपाल से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने की बात भी कही. अजय राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना में पुलिस की लापरवाही है. जब एफआईआर दर्ज हुआ था तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. यदि आरोपी को दंडित किया जाता तो आज परिवार को भुगतना न पड़ता. मां-बाप के साथ मासूम बच्चे भी आज बच जाते हैं. इस वक्त पुलिस पूरी तरह से निरंकुश है और प्रदेश में जंगल राज कायम है, अजय राय ने कहा कि 2 दिन से डेड बॉडी को रखना पड़ा. पीड़ित परिवार का एक लड़का मुंबई में रहता है. जिसे सरकार यदि संवेदनशील होती तो उसे प्लेन से लाया जा सकता था. उत्तर प्रदेश सरकार को इसके लिए तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए थी.वहीं
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की लोग घर में सुरक्षित नहीं हैं।