
स मामले ने इसलिए तूल पकड़ा क्योंकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग एक खास समुदाय से थे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बाजार से सेब खरीदता है और उन पर लगे स्टीकर को हटाकर देखता है. वीडियो में व्यक्ति बता रहा है कि जब उसने एक सेब पर लगे स्टीकर को हटाया तो उसके नीचे एक छेद था, फिर उसने एक-एक करके सभी के स्टीकर हटा दिए.
https://x.com/ssaratht/status/1852613340771528915?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1852613340771528915%7Ctwgr%5Efd832aea5b00a157362b8523816b2904e1464589%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi
वायरल वीडियो में बड़ा दावा
उसने देखा कि सभी सेबों में ऐसे छेद थे. ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने इंजेक्शन से उसमें छेद कर दिया हो और कोई जहर इंजेक्शन लगा दिया हो. शख्स ने वीडियो बनाने के बाद कहा कि जिहाद का दूसरा रूप? ऐसा लगता है कि उन्होंने किसी तरह का ज़हर इंजेक्ट किया है और उसे स्टिकर से ढक दिया है. खरीदने से पहले बहुत सावधानी से जाँच लें. उन्होंने युद्ध का सहारा लिया है.