लखनऊ। निगोहां कस्बे में एटीएम से पैसे निकाल रही एक महिला के साथ हेलमेट लगाए एक जालसाज युवक ने धोखे से उसका पासवर्ड देख धक्का देकर उसका एटीएम बदलकर भाग दूसरी से जगह से कई बार में उसके 27 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस के साथ साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
निगोहां के करनपुर गांव निवासी रामसूचित की पत्नी ज्योतिमा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया की मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे वह अपने पति का एटीएम कार्ड लेकर अपने भाई रंजीत के साथ निगोहां कस्बे के केनरा बैंक के पास स्तिथ एटीएम बूथ से पैसे निकालने गई हुई थी तभी उसने जैसे ही मशीन में कार्ड डाला कि एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट लगाकर एटीएम केबिन के अंदर घुस और और उसका पासवर्ड देख उसे धक्का देकर जल्दी से उसने एटीएम बदल लिया और मौके से भाग निकला।
जिसके कुछ देर बाद पैसे निकल जाने के मैसेज आने लगे जालसाज युवक ने बारी बारी से 27000/- हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस के साथ साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की।