लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के सरगना मो०आरिफ को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।साढे तीन महीने पहले पुलिस गैंग के दो सदस्यो को दस चोरी की बाइको के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। सरगना पर बहराइच के थानो समेत लखनऊ के जानकीपुरम व मोहनलालगंज में चोरी समेत अन्य धाराओ में 14मुकदमें दर्ज है।डीसीपी दक्षिणी ने सरगना पर 15हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था।
एडीसीपी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया पत्रकारों को बताया मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग के फरार चल रहे सरगना व 15हजार के ईनामी मो०आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज निवासी चादपुरा गोशमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को मोहनलालगंज के अतरौली तिराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस ने सरगना की निशादेही पर चोरी की तीन बाइके व 6980रूपये बरामद किये।सरगना मो०आरिफ ने मोहनलालगंज के मौरावां तिराहे के पास से जुलाई महीने में पल्सर व तहसील गेट के पास से मार्च महीने में पैशन प्रो बाइक चोरी की घटना को अजांम देने की बात कबूलते हुये चुराई गयी दोनो बाइको कटवाकर बेचने की बात बताई।एडीसीपी राजेश यादव ने 15हजार के ईमानी सरगमा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे,साजिद अली,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अतुल सिंह व सर्विलांस टीम के प्रभारी अजीत कुमार पांडे,हेड कांस्टेबल बद्री विशाल तिवारी,कास्टेबल सुनील कुमार,कास्टेबल रविन्द्र सिंह,जितेन्द्र कुमार,अरूष यादव,विकास जायसवाल की हौसला अफजाई करते हुये बंधाई दी।
एडीसीपी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बताया पत्रकारों को बताया मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीमो ने गुरूवार को बाइक चोरी करने वाले गैंग के फरार चल रहे सरगना व 15हजार के ईनामी मो०आरिफ उर्फ भूरे उर्फ खुशनवाज निवासी चादपुरा गोशमण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच को मोहनलालगंज के अतरौली तिराहे से गिरफ्तार किया।पुलिस ने सरगना की निशादेही पर चोरी की तीन बाइके व 6980रूपये बरामद किये।सरगना मो०आरिफ ने मोहनलालगंज के मौरावां तिराहे के पास से जुलाई महीने में पल्सर व तहसील गेट के पास से मार्च महीने में पैशन प्रो बाइक चोरी की घटना को अजांम देने की बात कबूलते हुये चुराई गयी दोनो बाइको कटवाकर बेचने की बात बताई।एडीसीपी राजेश यादव ने 15हजार के ईमानी सरगमा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक वीर बहादुर दुबे,साजिद अली,प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अतुल सिंह व सर्विलांस टीम के प्रभारी अजीत कुमार पांडे,हेड कांस्टेबल बद्री विशाल तिवारी,कास्टेबल सुनील कुमार,कास्टेबल रविन्द्र सिंह,जितेन्द्र कुमार,अरूष यादव,विकास जायसवाल की हौसला अफजाई करते हुये बंधाई दी।