
लखनऊ। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने गुरूवार को एसडीएम बृजेश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन देते हुये तहसील क्षेत्र के किसानो को समय से डीएपी खाद ना मिल पाने से फसलो की बुआई करने में लेट हो रहा है।साधन सहकारी समितियो पर खाद लेने गये किसानो को पुलिस की लाठियां खानी पड़ रही है,किसान पूरा दिन भूखा प्यास रहकर लाइन में लगा रहता है उसके बाद भी उसे खाद नही मिल पा रही हैं।भाकियू जिलाध्यक्ष राजेश रावत ने एसडीएम से कहा समय से तहसील क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियो पर खाद उपलब्ध ना होने पर आगामी 20नवम्बर को भाकियू सभी समितियों पर ताला बंदकर तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।एसडीएम ने भाकियू जिलाध्यक्ष को जल्द से जल्द साधन सहकारी समितियो पर खाद की किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया।