
निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली मासूम बच्ची से अधेड़ ने रेप करने का प्रयास किया।गलीमत रहती समय रहते दवा लेकर घर पहुंचने से मासूम दरिदंगी का शिकार होने से बच गयी।परिजनो ने मौके से भाग रहे आरोपी को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरूद्व रेप के प्रयास समेत पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।निगोहां के एक गांव निवासी किसान ने बताया गुरुवार को वो अपनी पत्नी वा मासूम बेटी संग दवा लेने लखनऊ गया था.घर पर उसकी 9वर्षीय बेटी अकेली थी।मासूम बेटी को अकेला देखकर गांव में रहने वाला चतुरी कश्यप घर में घूस आया ओर दरवाजा अंदर से बंदकर मासूम बेटी को डरा धमकाकर पिटाई करने के बाद उसके कपड़े उतारकर रेप करने का प्रयास करने लगा।लखनऊ से वापस लौटने पर जब उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद देखकर खटखटाया तो आरोपी चतुरी खोलकर भगाने लगा।तभी उसे पकड़कर अंदर ले गया तो मासूम बेटी ने आरोपी की करतूत के बारे में बताया जिसके बाद परिजनो ने पुलिस को घटना की सू्चना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।पीड़ित पिता ने पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व रेप के प्रयास समेत पास्को एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।