(भाकियू ने पदमजा इंफ्रा बिल्ड के कब्जे से सरकारी जमीनो को मुक्त कराने का एसडीएम को दिया अल्टीमेटम,दस दिन के अंदर कब्जा ना हटने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावती)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गौरा,रायभानखेड़ा,अतरौली,कनकहा,भावाखेड़ा गांवो मे पदमजा इंफ्रा बिल्ड कम्पनी द्वारा चारागाह,चकमार्ग,तालाब समेत अन्य सरकारी जमीनो पर कब्जा कर राजस्वकर्मियो की मिलीभगत से की जा रही प्लाटिंग के मामले में ग्रामीणो व किसानो की दर्जनो शिकायतो से नाराज भाकियू के जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने उपजिलाधिकारी बृजेश वर्मा से मिलकर नाराजगी जताते हुये कहा दस दिन के अंदर पदमजा कम्पनी के द्वारा कब्जायी गयी सरकारी जमीने ना खाली करायी गयी तो किसान अपने पशुओ के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।भाकियू जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने बताया पदमजा इंफ्रा बिल्ड के द्वारा बिना जिला पंचायत व एलडीए से नक्शा पास कराये मोहनलालगंज तहसील के गौरा,कनकहा,भावाखेड़ा,
रायभानखेड़ा,अतरौली समेत अन्य कई गांवो में तीस तीस बीघे की साइटे बनाकर करीब प्लाटिंग की गयी इस दौरान उक्त साइडो के बीच पड़ने वाली सरकारी जमीनो पर भी कब्जा कर बिल्डर ने प्लाटिंग कर दी।गौरा में तो बिल्डर ने चारागाह,तालाब,चकमार्ग समेत अन्य सरकारी जमीनो पर कब्जा कर प्लाटिंग की,ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों की दर्जनो शिकायतो के बाद भी बिल्डर पर मेहरबान तहसील प्रशासन के अफसरो व राजस्वकर्मियो ने अब तक कोई कार्यवाही नही की,भावाखेड़ा व कनकहा में पूर्व में कब्जा हटाने की खानापूर्ति की गयी जिसके बाद बिल्डर ने दोबारा से सरकारी जमीने कब्जा कर अपनी प्लाटिंग में मिला लिया।जिलाध्यक्ष आलोक वर्मा ने एसडीएम से कहा 10दिवस के अंदर बिल्डर के कब्जे से सभी सरकारी जमीनो को मुक्त नही कराया गया तो 25नवम्बर को तहसील मुख्यालय पर किसान अपने पशुओ के साथ धरना देने को बाध्य होगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।