(मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा में कालेश्वरी देवी का प्राचीन मेला आज,दर्शनो को उमड़ेगे श्रद्वालु,पांच सीसीटीवी कैमरो से होगी निगरानी,सुरक्षा को पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम)
लखनऊ। मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव में कार्तिक पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष प्राचीन कालेश्वरी देवी का मेला आज लगेगा।हजारो की संख्या में श्रद्वांलु माँ कालेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचकर मत्था टेकने के साथ ही मेले का लुत्फ उठायेगे।मेला समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया मेले में आने वाली भीड़ के मद्देनजर दस सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है,वही कैमरो से मेले की निगरानी के लिये कन्ट्रोल रूम व खोया पाया केन्द्र बनाया गया।पूरे मेले में लाइट व पानी की व्यवस्था की गयी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से मेले में इंस्पेक्टर आलोक राव समेत अतिरिक्त निरीक्षक व उपनिरीक्षको समेत भारी पुलिस बल को लगाया गया है।मेले में चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी,अराजक्त करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।