(मोहनलालगंज के कनकहा गांव में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर संकीर्तन व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कनकहा गांव में बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर श्री श्याम दीवाने मित्र मण्डल सेवा समिति के द्वारा संकीर्तन महोत्सव एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।बाबा खाटू श्याम की पूजा अर्चना के बाद आयोजित संकीर्तन में गायक धीरज तिवारी,विशाल रस्तोगी,निशा रस्तोगी ने बाबा खाटू श्याम के सुंदर सुंदर भजन सुनाकर भक्तो को झूमने पर मजबूर कर दिया।देर रात केक काटकर बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मौजूद भक्तो ओर पुष्पवर्षा व इत्रवर्षा करने के साथ ही छप्पन भोग का बाबा खाटूश्याम को भोग लगाया गया।संकीर्तन के समापन पर आयोजित विशाल भंडारे में क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।समिति के अध्यक्ष निरभान सिंह ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।संकीर्तन में पहुंचे भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,समाजसेवी चुन्ना मिश्रा व भाजपा नेता शिव नारायण बाजपेयी,शिक्षक दिलीप यादव सभासद हिमांशु तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अनुपम मिश्रा समेत अन्य अतिथियो को समिति के पदाधिकारी ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर संयोजक चन्द्रभान सिंह,बिट्ठल प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश यादव, अमित यादव,कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह,मुख्य सेवक ज्ञानेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी,उपाध्यक्ष अमित सिंह,महासचिव समरपाल सिंह,सुदेश यादव समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।