
लखनऊ। निगोहा के सत्यनारायण इंटर कॉलेज में निगोहां थाने की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कॉलेज के छात्र -छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक किया। वही पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कॉलेज में मौजूद दर्जनों छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाये, बच्चियों को कैसे निपटना है उन्हें अपनी रक्षा कैसे करना है उसके बारे में विधवत जानकारी दी। जानकारी देते हुए छात्राओं को भरोसा दिलाया की हर तरह से उनकी रक्षा के लिए पुलिस तैयार रहेगी वह बिना संकोच नंबर पर सूचना दें पुलिस आकर उनकी मदद करेगी। पुलिस कर्मियोंने छात्राओं को बताया कि उन्हें अपने माता पिता और गुरुजनों के बताए रास्तों पर चलना चाहिए कभी ऐसा कदम कोई न उठाएं की उन्हें एक बड़े धोखे का सामना करना पड़े, उन्हें पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए । छात्राओं को 181 नंबर के साथ अन्य वूमेन पावर लाइन 1090, समेत कई नंबर नोट कराए गए। पहुंची निगोहां थाने की महिला सिपाहियों ने भी नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, व नारी स्वावलम्बन पर अपने विचार साझा किए।और उन्हें न डरने का भरोसा दिलाया कि पुलिस उनके साथ है। कार्यक्रम में कालेज के प्रधनाचार्या सरिता विश्वकर्मा समेत कॉलेज के अध्यापक गण व निगोहां पुलिस टीम मौजूद रही।