लखनऊ। निगोहां के बदनखेड़ा गांव में झगड़ा कर रहे दो पक्षों के बीच झगड़े की जानकारी लेना एक युवक को महंगा पड़ गया। झगड़ा कर रहे लोगों ने पहुचे युवक की पिटाई कर घायल कर दिया। युवक ने निगोहां थाने पहुचकर मामले की तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।नगराम के कुशभिटा निवासी सचिन कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया की शनिवार देर शाम वह बदनखेड़ा से एक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहा था तभी बदनखेड़ा से कुशभिटा मार्ग परदुर्गेश, सोनू, रामदेव, व दुर्गेश का छोटा भाई व कुछ लोग विवाद कर रहे थे। इस पर उसने दुर्गेश से विवाद की वजह पूछने लगा तो दुर्गेश सहित चारों ने गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया।एसओ निगोहां अनुज कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया।