लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र स्थित सी पी एल पब्लिक इंटर कॉलेज लक्ष्मणपुर, लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं को पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूक किया गया। छात्राओं को वूमेन पावर लाइन 1090, 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, व आपातकालीन नंबर 112,102 एवं 108 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साइबर अपराधों में सतर्क रहने एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में चर्चा की।एंटी रोमियो प्रभारी अल्का कटियार द्वारा छात्राओं को समाज में और उनके आसपास होने वाले महिला अपराधों एवं घरेलू हिंसा की समस्याओं को साझा करने हेतु प्रेरित किया गया और बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान की गोपनीयता रखी जाएगी।हरदोइया चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को रोड पर यातायात के नियमों का पालन करने हेतु एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया।प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार व प्रशासनिक इंचार्ज टी आर वर्मा व अनूप पांडे द्वारा उपस्थित उप निरीक्षकों हेड कांस्टेबल एवं उपस्थित पुलिस कर्मियों को बुके व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। चौकी प्रभारी उपेंद्र यादव व एंटी रोमियो प्रभारी अल्का कटियार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर चौकी प्रभारी हरदोइया उपनिरीक्षक उपेंद्र यादव एंटी रोमियो प्रभारी महिला उपनिरीक्षक अल्पा कटियार उपनिरीक्षक दीपक पाल उपनिरीक्षक अनुज भाटी उपनिरीक्षक प्रवेंद्र यादव हेड कांस्टेबल नितेश कुमार वर्मा सिपाही पवन कुमार यादव व महिला सिपाही प्रिया सिंह तोमर तथा विद्यालय के शिक्षक राम कृपाल यादव, राम प्रसाद यादव, चांदनी मौर्य, ममता दीक्षित, जयराम चौरसिया सलमान अहमद व तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।