लखनऊ। नगराम क्षेत्र स्थित लालगंज माइनर में ,सिल्ट ,बालू की सफाई के दौरान ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के कारण लगभग 2 किलोमीटर नहर की पटरी पक्की सड़क से जुड़ी हुई मिट्टी को डामर सड़क पर फेंक दिया । सड़क पर मिट्टी के बड़े-बड़े ढेर लगा दिया पक्की सड़क पर निकलना दुशवार हो गया है ।मिट्टी के ढेर से पक्की सड़क दब गई है आने वाले वाहनों से इतना धूल मिट्टी उड़ती है किर राहगीरों का चलना दुशवार हो गया है ।आसपास के घरों में धूल घुस रही है दुकानदारों और सड़क किनारे बने मकानों के अंदर धूल तेजी से घुस रही है इससे बीमारियां बढ़ सकती हैं सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ो लोगों को रोज निकलना दुशवार होता जा रहा है, नगर पंचायत नगराम से गढ़ा रोड लक्ष्मीकांत राइस मील तक सड़क पर मिट्टी के ढेर लगने से बड़े वाहनों का निकलना दुशवार हो गया लगभग 1 किलोमीटर मार्ग में अगर कोई बड़ा वाहन आ जाता है तो दो पहिया वाहन को पीछे वापस जाना पड़ता है मिट्टी के ढेर के कारण बड़े वाहन तो निकल ही नहीं पाते हैं, अगर सड़क के ऊपर की मिट्टी नहीं हटाई गई तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है विभाग द्वारा ठेकेदार ने लापरवाही से जेसीबी मशीन के माध्यम से नहर की सफाई कराई मिट्टी को रोड तक फेक दिया अगर समय पर यह मिट्टी नहीं हटाई गई तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है इसके जिम्मेदार कौन होंगे क्षेत्रीय किसान नेता हरिपाल सिंह ने बताया शारदा सहायक सेकंड में आने वाली यह नहर नगराम कस्बे के समीप होकर निकली है ,नगराम गंगागंज रोड पर निकलने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा है इसके कारण धूल और मिट्टी इतनी तेजी से उड़ रही है कि दोपहिया वाहन नहीं निकाल पाते हैं ,सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध जताया है कि अगर समय पर विभाग द्वारा मिट्टी नहीं हटवाई गयी तो आंदोलन किया जाएगा,।