मोहनलालगंज।मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में नगराम के सरोना गांव मजरा ममई मऊ में बुधवार को स्व0 सुखलाल वर्मा की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई और बुजुर्गों, महिलाओं और जरुरतमंदों को 1000 कम्बल बांटे गए।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल उपस्थित रहे। इसके अलावा, मोहनलालगंज के सपा सांसद आर.के. चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, समेत कई अन्य सपा नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान, मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों और समाजसेवियों के अलावा सपा कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कार्यक्रम में संविधान बचाने के हित में दलितों, पिछड़ों, अल्प संख्यकों की बात की और कहा हमे मंदिर मस्जिद की बात नहीं करनी होगी हमें शिक्षा की और बेरोजगारी की बात करनी है हमें अपने बच्चों को पढ़ना होगा और जब हमारे PDA समाज के लोग पढ़ जाएंगे तो हमारी सरकार में हमारे नेता अखिलेश यादव जी उनको नौकरी देने का काम करेंगे और पूर्व में सपा द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया।बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ 5 किलो राशन देकर जनता को भ्रमित कर रही है और शिक्षा के क्षेत्र में कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के हालातों में बच्चों का अशिक्षित रह जाना और बेरोजगारी बढ़ना तय है। सेक्टर प्रभारी मो o हनीफ ने भी सपा द्वारा पहले किए गए कार्यों का बखान किया और बीजेपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को जिताने की अपील की।समारोह के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर समेत सपा नेताओं और अतिथियों ने स्व. सुखलाल वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।इस मौके पर सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल,अति विशिष्ट अतिथि सांसद/पूर्व मंत्री आरके चौधरी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, संस्था के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी,शब्बीर खान, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, के o पी o सिंह, बार एसोसिएशन महामंत्री राम लखन यादव, अटल सिंह, पार्षद सुनील कुमार रावत, भरत यादव, राम सागर पासी, ओमकार लोधी, श्याम लाल रावत, भोला लोधी, डॉ o राम रामनारायण, सतीश यादव, राहुल यादव, मास्टर चन्द्र पाल रावत, रवि शंकर, सुरेश रावत, सर्वेश कुमार रावत, धर्मेन्द्र कुमार रावत, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, हरिशंकर रावत, मो.हनीफ, प्रेम रावत , अशर्फीलाल धीमान, जितेंद्र यादव, राम किशोर रावत, उमेश यादव, मास्टर चंद्रपाल रावत, सुभाष गुप्ता, रानू रावत, महताब सिंह यादव, मयाराम वर्मा, अमर पाल सिंह, दल्लू सिंह, सुफियान, मो o वाहिद, सदस्य जिला पंचायत अरुण यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, अनिल पासी, अजय चौरसिया, गजराज रावत, सन्तोष रावत अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव, शैलेन्द्र सिंह दीपू, नवनीत सिंह, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश रावत, मोहन लाल, विजय यादव, दिनेश यादव, राज कुमार यादव, समर पाल यादव, चंद्रशेखर गौतम, लतीफ़ फारूकी, राम किशोर रावत,शंकर दीन , प्रमोद कश्यप , भगवती प्रसाद धीमान, भोला नाथ वर्मा, अरविन्द कुमार यादव गुड्डन, नितुल शर्मा, सतीश गुप्ता, राजू कुरैशी, आरिफ़ कुरैशी, राज किशोर रावत राजू, विपिन यादव, जगदीश भारती, बरजोर सिंह यादव,राजबाला रावत, आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।