(जायदाद का बंटवारा ना किये जाने समेत पत्नी को मायके से विदा ना कराने से नाराज नशेड़ी बेटे ने अपने दोस्त संग मिलकर मां की मफलर से गला कसकर हत्या,आरोपी बेटा व दोस्त गिरफ्तार)
मोहनलालगंज।नगराम में फिर एक बार कलयुगी बेटे की करतूत सामने आयी है. जिस मां ने अपने बेटे को नौ महीने कोख में रखा और जन्म के बाद उसे पाल-पोसकर बड़ा किया.उसके एक जख्म मात्र से जिस मां को असहनीय पीड़ा हो जाती थी. जिस बेटे को उसने कभी अपने हिस्से की रोटी परोसी होगी उसी बेटे अपने दोस्त के साथ मिलकर खेत में बने मचाने पर सो रही अपनी मां की बेरहमी से पिटाई करने के बाद बाल पकड़कर जमीन में पटककर मफलर से गला कसकर हत्या कर दी.बेटे ने मां की हत्या महज इस लिए कर दी क्यो की मां जायदाद उसके नाम नही कर रही थी ओर शराब पीने के लिये पैसे भी नही देती थी.जिसके चलते बेटा उससे नाराज रहता था.बुद्ववार को नगराम पुलिस ने मां की हत्या के आरोपी बेटे व उसके दोस्त को जेवरात व आलाकत्ल मफलर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।डीसीपी केशव कुमार ने बताया नगराम थाना क्षेत्र के करसण्डा गांव में 6दिसम्बर की सुबह महिला प्रेमा का अर्धनग्न हालत में उसके खेत से 70मीटर दूरी पर स्थित नाले में शव पड़ा मिला था सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा था,पीएम रिपोट में पिटाई समेत गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि होने के बाद मृतका के बेटे दिलीप के द्वारा दी गयी तहरीर पर उसके पिता सन्तराम व चाचा समेत अन्य लोगो पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.हत्या की घटना के खुलासे के लिये थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीमो को लगाया गया था,घटनास्थल पर पड़े मिले मफलर की पहचान कराने पर वो छोटे बेटे आकाश का निकला था।जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के छोटे बेटे आकाश को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर दोस्त सुलेमान हुसैन के साथ मिलकर खेत में बने मचाने पर सोने गयी मां की 5दिसम्बर की रात पिटाई करने के बाद मफलर से गला कसकर हत्या कर मां के शरीर में पहने गहने उतारकर शव को अर्धनग्न हालत में 70मीटर दूर नाले में फेक दिया था।बेटे आकाश के द्वारा गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने फरार दोस्त सुलेमान को गिरफ्तार कर उसके पास से मृतका के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये।पुलिस ने हत्यारोपी बेटे व उसके दोस्त को न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।डीसीपी केशव कुमार ने हत्याकांड का सफल अनावरण करने में अहम भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी,दारोगा उपेन्द्र यादव,संजय सिंह,सिपाही पवन कुमार,सुनील कुमार राय व सर्विलांस सेल के प्रभारी मुख्य आरक्षी मंजीत सिंह,बद्री विशाल तिवारी,आरक्षी सुनील कुमार समेत पूरी टीम को बंधाई दी।हत्या के बाद दोस्त परिवार संग बिहार भाग गया था…एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया आरोपी सुलेमान ने पुछताछ में बताया 5दिसम्बर की रात उसने व आकाश ने जमकर शराब पी थी,जिसके बाद आकाश के साथ खेत मे सो रही उसकी मां प्रेमा के पास पहुंच गया था,जहां पहुंचकर मायके गयी पत्नी को लाने समेत जायदाद नाम किये जाने की बात को लेकर आकाश अपनी मां से झगड़ा करने लगा ओर गुस्से में आ गया जिसके बाद उसने मां के बाल पकड़कर मचाने से जमीन पर गिराने के बाद उसकी पिटाई कर दी थी,जिसके बाद उसने व आकाश ने मफलर से गला कसकर प्रेमा की हत्या करने के बाद घटना को रेप व लूट का रूप देने के लिये प्रेमा के शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े निकाल दिये थे ओर कान,गले व पैरो में पहने जेवरात निकालकर शव को नाले में फेक दिया था।जिसके बाद आकाश अपने घर चला गया था ओर वो अपने परिवार समेत 6दिसम्बर की सुबह ट्रेन पकड़कर बिहार चला गया था।आरोपी बेटा मां के अन्तिम संस्कार में भी हुआ शामिल…बेहद शातिर किस्म का आकाश मां की हत्या के बाद भगाने की बजाय आराम से अपने घर में रह रहा था ओर बड़े भाई दिलीप के साथ मिलकर पिता,चाचा समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुये मुकदमा भी दर्ज कराया था,पीएम के बाद मां का शव घर पहुंचने पर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था,हालाकि पुलिस के द्वारा गहनता से की गयी जांच के चलते निर्दोष पिता व चाचा जेल जाने से बच गये ओर मां के कत्ल का आरोपी बेटा आकाश व उसका दोस्त सुलेमान सलाखो के पीछे पहुंचा।