अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक घटना के बाद गाड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अमेठी रोड स्थितसरायखेमा गांव के पास की है। तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छोटेलाल (20), मनोज कुमार (35), और भल्लू (33) गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज और भल्लू की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।सुरक्षा उपाय तेज करने की मांगमुंशीगंज एसएचओ शिवकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हादसा करने वाली गाड़ी की पहचान और उसकी तलाश के प्रयास जारी हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को सख्त करने की मांग की है।