अमेठी। तीन दिन पहले बदमाशों के हमले से घायल युवक का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक अमेठी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। युवक कह रहा है कि घटना में शामिल जो भी आरोपी हैं उनको बक्शा न जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल युवक की अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदमाशों द्वारा बरसाई गई ताबड़तोड़ 6 गोलियां युवक के हाथ और पैर में लगी है।दरअसल यह मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव से जुड़ा है। जहां गांव के रहने वाले अनीत सिंह पर सोमवार की रात स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। बदमाशों द्वारा बरसाई गई ताबड़तोड़ 6 गोलियां युवक के और हाथ और पैर में लगी।युवक गंभीर हालत में लखनऊ रेफरघटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसे लखनऊ के मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल को 6 गोलियां हाथ और पैर में लगी है। घायल युवक का बुधवार को एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अमेठी पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे है। घायल अनीत सिंह ने कहा कि मैं जगदीशपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हूं। मेरे ऊपर 22 दिसंबर की देर शाम हमला हुआ था। बदमाशों ने गोली चलाई थी। मुझे 6 गोली लगी है। मेरा इलाज चल रहा है। मेरी अमेठी पुलिस से अपील है कि वह आरोपियों को जल्दी-जल्दी गिरफ्तार कर उन पर सख्त कार्रवाई करें।