14 कॉलेजों के 27 मेघावियों को प्रोत्साहन राशि —– लखनऊ। क्यूब हाइवेज की एसपीवी कम्पनी,लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा बुधवार को दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी (क्यूब रूट्स फाउंडेशन) के तत्वाधान में मेधावी छात्र- छात्राओ को प्रोत्साहित करने के लिये छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लखनऊ व रायबरेली के 14 कॉलेजों के 27 मेधावी छात्र – छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के चेक व प्रमाण पत्रो का वितरण किया। परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। जिसमे अशोक शर्मा हेड , (क्यूब रूट्स फाउंडेशन), आशीष चौधरी मैनेजर (क्यूब रूट्स फाउंडेशन) राकेश सिंह प्लाजा मैनेजर एवं टोल प्लाजा कर्मचारी ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अशोक शर्मा (क्यूब रूट्स फाउंडेशन) ने कहा कि बेटियां हर मामले में लड़कों से आगे हैं। पढ़ाई के मामले में भी उन्होंने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।उन्होने मेधावी छात्राओ से कहा जीवन में कोशिश हमेशा आगे बढने की करनी चाहिए यह आपके जीवन की सफलता की पहली सीढी है इसलिर अभी से लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसी के हिसाब से कड़ी मेहनत करें।