लखनऊ। थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ व उसके बेटों के साथ जमकर मारपीट कर दी , मारपीट की घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गए , पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बहनोई समेत पांच नाम जद और 6 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मार-पीट का मामला रूपयों का लेन-देन बताया जा रहा है, क्षेत्र के अचली खेड़ा गांव निवासी इकबाल बहादुर की पत्नी पवन कुमारी ने अज्ञात मिलाकर लगभग एक दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव निवासी मानस पटेल के बहनोई का गुरुवार को फोन आया बेटे का फोन न उठने पर रात लगभग 10:30 बजे गांव के मानस , सिद्धार्थ , शिवांश , आदित्य पटेल मानस अपने बहनोई व छः अज्ञात के साथ घर में घुस आए तथा गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला बोल दिया । बेरहमी से मारपीट करते हुए चारों को घायल कर दिया , 112 की सूचना पर आरोपितो ने जान से मारने की धमकी देती हुए अपने दो वाहन फोर व्हीलर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए । जिससे पूरा परिवार काफी भयभीत है , पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।