लखनऊ। निगोहां में गुरुवार रात निगोहां कस्बे में हाइवे पर स्थित एक घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से चोरों ने बेखौफ होकर 5 बैटरियां चुरा ली। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने मामले की तहरीर निगोहां पुलिस को दी पुलिस जांच में जुटी। गुरुवार रात करीब 11:20 बजे निगोहां कस्बा निवासी विनोद सोनी का घर के बाहर खड़े ई रिक्शा को बेखौफ चोरों घर से करीब 150 मीटर दूर ले जाकर रिक्शे में लगी 5 बैट्रियां, एक स्टेपनी और जग चोरी कर चम्पत हो गए। शुक्रवार सुबह चोरी की जानकारी हुई पीड़ित विनोद सोनी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद निगोहां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पास में स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें चार पहिये वाली गाड़ी से आए चोरों को चोरी करते हुए देखा गया।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही।