निगोहां। निगोहां के रामपुर गांव में खेतों की रखवाली करने गए किसान की हत्या कर उसका शव खेत में बने बोरवेल में फेंक दिया हत्यारों ने जलाने की भी कोशिश की। सुबह घर नही पहुचने पर भतीजा खोजने निकला तो बोरवेल का दरवाजा बाहर से बन्द मिला जिसके बाद भतीजे की सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू को तो बोरवेल के 30 फिट गहरे खड्डे में शव पड़ा मिला सूचना पर एसीपी मोहनलालगंज भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को बाहर निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक का मोबाइल भी गायब है। निगोहां के रामपुर गांव निवासी किसान रामु रावत (44) की पत्नी महारानी से 20 वर्ष पूर्व छोड़कर चली गई थी जिसका कोर्ट में विवाद चल रहा था, रामु के दो बेटे जो अपनी मां के साथ ही चले गए थे जबकि बेटी जुली अपने पिता के साथ रहती थी जिसका भी 4 वर्ष पूर्व विवाह हो चुका इस समय रामु अपनी बूढ़ी मां नन्हा के घर मे रहकर खेती किसानी कर जीविका चलाता था। जबकि बड़ा भाई कमलेश अपने परिवार के साथ अलग रहता है।
मां के अनुसार उनका बेटा रामु गुरुवार शाम घर से खाना लेकर खेतो की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था सुबह करीब 9 बजे तक उनका बेटा वपास नही लौटा तो भतीजे करन को खोजने के लिए खेतो में भेजा भतीजे ने इधर उधर खोजबीन की और रामु का मोबाइल फोन मिलाया तो स्विच ऑफ मिला बोरवेल का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला जिसके बाद भतीजे ने 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और बोरवेज का दरवाजा खोलकर 30 फिट के गहरे बोलेवेल के खड्डे में टॉर्च से देखा तो दंग रह गए रामु का शव खड्डे में पड़ा मिला जिसके बाद एसओ निगोहां अनुज तिवारी और एसपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे पुलिस टीम द्वारा शव को बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।