(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीवानगंज गांव में खेत की रखवाली करने गये किसान की गला रेतकर हत्या का प्रयास,खून से लतपथ हालत में पड़ा मिला)
(पत्नी की तहरीर पर पुलिस तीन के विरूद्व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पु़छताछ में जुटी)
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दीवानगंज गांव में शनिवार की रात खेत में सोने गये किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया गया।रविवार की सुबह किसान के घर ना पहुंचने पर पत्नी खोजते हुये खेत पहुंची तो वहा खून से लतपथ मरणासन्न हालत में पति को पड़ा देख चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गयी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल किसान को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां मौजूद डाक्टर ने किसान की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन घायल किसान को इलाज के लिये ट्रामा टू लेकर पहुंचे जहां भर्ती कर किसान का इलाज जारी है ओर हालत नाजुक बनी हुयी है।घायल किसान का मोबाइल फोन व पैसे भी गायब थे।
पीड़ित पत्नी ने पुरानी रंजिश में पति पर दो सगे भाईयो समेत तीन के विरूद्व जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।पुलिस तीनो के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज के दीवानगंज गांव स्थित ननिहाल में किसान अरूण कुमार अपनी पत्नी सुमन व बच्चो के साथ रहते है।पत्नी सुमन ने बताया शनिवार की रात आठ बजे के करीब घर से खाना खाकर पति खेत में सोने के लिये चले गये थे,रविवार की सुबह पति के घर ना पहुंचने पर मोबाइल फोन मिलाया तो स्वीच आंफ बता रहा था।जिसके बाद बेटे संग खेत पहुंची तो खेत में पेड़ के नीचे पुआल पर पति अरूण कुमार खून से लतपथ हालत में पड़े हुये थे ओर उनका गला धारदार हथियार से रेता हुआ था।पति का मोबाइल फोन व पैसे भी गायब थे।पत्नी सुमन व बेटे की चीख सुनकर आस-पास खेतो में मौजूद किसानो समेत ग्रामीणो की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी।ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायल किसान को इलाज के लिये सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टर ने किसान की हालत गम्भीर देख ट्रामा टू रेफर कर दिया।जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस से किसान को ट्रामा टू लेकर गये,जहां भर्ती कर किसान का इलाज जारी है ओर हालत गम्भीर बनी हुयी है।पत्नी सुमन ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है गांव के अवधेश व दो सगे भाईयो लवकुश व अकुंश से पूर्व में विवाद हुआ था,तीनो ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर तीन के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर नामजद किये गये दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।