(पुलिस ने गौरा कालोनी में तीन घरो में हुयी चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये आरोपी वादी मुकदमा को गिरफ्तार कर भेजा जेल,डेढ लाख रूपये व दो मोबाइल फोन किये )
मोहनलालगंज।आनलाइन गेमिंग व सट्टे में हजारो रूपये हारे युवक ने खुद के घर समेत दो अन्य घरो में चोरी की साजिश रचते हुये अपने पिता के द्वारा मकान बनाने के लिये रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल समेत दो पड़ोसियो के घरो से मोबाइल चुराकर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर चोरी होने की सूचना दी थी।पुलिस ने रविवार को तीनो चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये आरोपी वादी मुकदमा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ लाख रूपये व दो मोबाइल फोन बरामद किये।पुलिस ने आरोपी को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बीते शुक्रवार की सुबह मोहनलालगंज क्षेत्र के गौरा कालोनी निवासी नंदकिशोर ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर अपने घर से पिता प्रहलाद के झोले में रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल समेत दो पड़ोसियो के मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना देते हुये अपने मामा व पड़ोसी पर चोरी करने का शक जताते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।पीड़ित नंदकिशोर के द्वारा दी तहरीर पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये इंस्पेक्टर अमर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमो को लगाया गया जिसके बाद टीमो ने गहनता से पड़ताल शुरू करते हुये पड़ोसियो से इनपुट लिये तो पता चला वादी मुकदमा नंदकिशोर आनलाइन गेमिंग व सट्टा खेलता है ओर काफी पैसा हार गया है।जिसके बाद उपनिरीक्षक साजिद अली व अनूप कुमार तिवारी ,कास्टेंबल गीतम सिंह,संदीप भाटी व अरूण यादव ने वादी मुकदमा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो वो टूट गया ओर बताया आनलाइन गेमिंग व सट्टे में वो लाखो रूपये हार गया था कर्ज काफी बढ गया था कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे इस लिए उसने चोरी करने का प्लान बनाया ओर अपने पिता प्रहलाद द्वारा मकान बनाने के लिये रखे डेढ लाख रूपये व मोबाइल चुरा लिये ओर उस पर पुलिस का शक ना जाये इस लिए पड़ोसियो के घर से उनके मोबाइल फोन भी गायब कर दिये थे।पुलिस ने आरोपी वादी मुकदमा की निशानदेही पर भूसे के अंदर बैग में छिपाकर रखे गये डेढ लाख रूपये व मोबाइल फोन समेत पड़ोसियो के मोबाइल फोन भी बरामद किये।पुलिस ने बरामद माल के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।