डॉ. ओपी चौधरी अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर लखनऊ से पहुची डॉक्टरों की टीम-—–
बछरावां । रविवार को बछरावां के दोस्तपुर गांव में समाजसेवी परशुराम पटेल व विशाल यादव के सौजन्य से ओपी चौधरी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में आंख, गुर्दा, मूत्र रोग, फिजिसियन आदि संबंधित समस्याओं का डॉक्टरों की टीम द्वारा 500 मरीजो परीक्षण कर उन्हें दवाइयों बांटी। दोस्तपुर गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर समाजसेवी के माध्यम से लगाया गया। जिसमे ओपी चौधरी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर से पहुचे डॉ अनीश एवं डॉ0 पायल गर्ग (नेत्र चिकित्सक)डॉ. योगेश पाण्डेय (जनरल फिजीशियन) असपताल के पी. आर. ओ. अभय सिंह, सुनील तिवारी, विशाल यादव, आंनद यादव एवं समस्त नर्सिंग स्टॉफ के माध्ययम से आयोजित हुआ।डॉ योगेश पाण्डेय ने बताया कि कैम्प में कई गांव से लगभग 500 मरीजों का निःशुल्क परिक्षण एवं परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया गया। जिसमें से 10 मरीज मोतियाबिन्द के एवं 12 मरीजो को गुर्दा के पथरी की समस्या पाई गई जिन्हें अस्पताल बुलाया गया जिसका अयुषमान व मुख्यमंत्री राहत कोश के तहत मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा।