
(प्रयागराज जाने वाले श्रद्वालुओ के वाहनो के लिये तीन होल्डिंग एरिया बनाने के दिये निर्देश)
मोहनलालगंज।प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में बुद्ववार को माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिये श्रद्वालुओ की भारी भीड़ जुटने के चलते लखनऊ पुलिस ने भी श्रद्वालुओ को सकुशल प्रयागराज भेजने के लिये कमर कस ली है.मगंलवार को दक्षिणी जोन के एडीसीपी अमित कुमावत ने मोहनलालगंज एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा समेत थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी संग निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पहुंचकर टोल अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये श्रद्वालुओ के वाहनो के लिये तीन होल्डिंग एरिया बनाये जाने के निर्देश दिये।एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया प्रयागराज व लखनऊ राजमार्ग पर निगोहां क्षेत्र के दखिना टोल प्लाटा पर प्रथम होल्डिंग एरिया की कैपिसिटी लगभग 100 है जिसमे भारी व्हीकल खड़े होगे. द्वितीय होल्डिंग एरिया में हल्के वाहनो के लिए रखा गया है जिसमे लगभग 80 गाड़िया पार्क हो सकती है ये दोनों टोल प्लाजा के पहले है तीसरा होल्डिंग एरिया टोल के बाद रखा गया है जिसमे पचास के आस पास भारी गाड़ी खड़ी हो सकती है साथ ही प्रयागराज से लखनऊ की तरफ़ आने वाले रास्ते पर भी टोल के आस एक होल्डिंग एरिया रखा गया है जिसमे लगभग 50 गाड़ी पार्क हो सकती है सभी होल्डिंग एरिया के आस पास ढाबे भी है जिससे किसी को खाने के समस्या नहीं होगी इसके साथ टोल पर साइनेज लगा के भारी गाड़ियो के लिया लेफ़्ट साइड का लेन रिज़र्व किया गया है जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके और जहाँ पर साइनेज है वहाँ पर टोल के कर्मचारी और पुलिस कर्मियो की भी ड्यूटी रहेगी इसके अलावा गाड़ियों का फ्लो बढता है तो विशेष स्थिति में टोल फ्री की भी बात टोल मैनेजमेंट से की गई है उनके द्वारा सहमति प्रदान की गई है।