
भाकियू के प्रदेश प्रभारी ने पद यात्रा के मोहनलालगंज पहुंचने पर एसडीएम व एसीपी को किसानो व क्षेत्रीय लोगो से जुड़ी समस्याओ का सौंपा ज्ञापन
मोहनलालगंज।किसानो समेत आम आदमी के हितो से जुड़ी 12सूत्रीय मांगो को लेकर भाकियू भानु गुट द्वारा निकाली जा रही गरीब किसान यात्रा तीसरे दिन गुरूवार को 52किलोमीटर का सफर तय कर मोहनलालगंज ब्लाक पहुंची। भाकियू के प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ो किसान पद यात्रा करते हुये मोहनलालगंज कस्बा पहुंचे जहां पर दुकानदारो व क्षेत्रीय लोगो ने प्रदेश प्रभारी को फूल माला पहनाकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया।प्रदेश प्रभारी ने एसडीएम बृजेश वर्मा और एसीपी रजनीश वर्मा को ज्ञापन सौपां जिसके बाद अधिकारियो ने किसानो व क्षेत्रीय लोगो के हितो से जुड़ी संगठन की प्रमुख मांगों पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मोहनलालगंज में प्रस्तावित फ्लाईओवर से स्थानीय जनता बहुत परेशान एवं चिंतित है, इस मुद्दे पर भी शासन से वार्ता कर इसका समाधान निकला जाएगा । एसडीएम को इस बावत भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने कहा कि स्थानीय जनता का प्यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है । इनका प्रेम ही हमारी पूंजी है, इसीसे हमें ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है ।जिसके बाद किसानो की पद यात्रा,गोपालखेड़ा हरकशगंढी, कल्ली पश्चिम,सभाखेड़ा,पीजीआई,उतरठिया,बिजनौर होते सरोजनीनगर तहसील पहुंची,पद यात्रा का जगह जगह क्षेत्रीय लोगो,किसानो व व्यापारियो ने जोरदार स्वागत किया।भाकियू प्रदेश प्रभारी ने बताया 11फरवरी से शुरू हुयी पदयात्रा जनपद की सभी तहसील क्षेत्रो के गांवो व कस्बो से होती हुयी 20फरवरी को पीजीआई के वृदावंन योजना मैदान में समाप्त होगी।इस पद यात्रा के जरिये किसान आयोग का गठन किये जाने,किसानो के कर्ज माफी समेत खेतो की सिंचाई के लिये बिजली फ्री किये जाने व दशको से घर बनाकर रह रहे गरीबो को उनके घरो से बेघर ना किये जाने,राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने,प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो व नगर पंचायतो में अंत्येष्टि स्थल बनाये जाने समेत अन्य मांगो को पूरा करने की मांग प्रदेश सरकार से की जायेगी।