
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में गुरूवार को भाकियू द्वारा निकाली जा रही गरीब किसान न्याय पद यात्रा में शामिल स्कार्पियो कार ने सड़क किनारे वाहन के इन्तजार में खड़े युवक सुशील कुमार तिवारी निवासी मलिहागढा,कालूखेड़ा जनपद उन्नाव को टक्कर मार दी,जिसके बाद युवक सड़क पर गिर पड़ा मौके से वाहन समेत भगाने के चक्कर में चालक ने घायल युवक के पैरो पर स्कार्पियो चढा दी।दुर्घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया ओर उसका पैर कई जगह से टूट गया।दुर्घटना के बाद वाहन को मौके पर छोड़कर चालक भाग निकला।मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल युवक सुशील कुमार को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गयी,जहां डाक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुये ट्रामा टू रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल युवक को इलाज के लिये लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर गये।घायल युवक ने साले रविकांत शुक्ला निवासी सिठौली खुर्द थाना गोसाईगंज ने पुलिस से लिखित शिकायत कर चालक समेत वाहन के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.पीड़ित परिजनो ने तहरीर दी है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।