निगोहां। निगोहां के भद्दी खेड़ा गांव में सोमवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे एक विवाहिता का शव पड़ा मिला। वहीं मंगलवार को आई पीएम पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई। आजमगढ जनपद के थाना कप्तानगंज क्षेत्र के अराव गुलजार निवासी राजेश यादव अपनी पत्नी पूनम यादव(27वर्ष) व पांच वर्षीय मासूम बेटी रितिका उर्फ परी के साथ निगोहां के भद्दीखेड़ा गांव के बाहर बने अपने मकान में रहता था।पति राजेश ने बताया किसी बात को लेकर उसका पत्नी पूनम से झगड़ा हो गया जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया तो नाराज पत्नी पूनम नें फांसी लगाकर जान दे दी थीपत्नी का फोन ना उठने पर घर पहुंचकर पति ने देखा तो पत्नी का शव रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा था,जिसके बाद उसने मासूम बेटी को कोचिंग पढाने वाले टीचर को मौके पर बुलाकर रस्सी काटकर शव को फंदे से नीचे उतार लिया था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
