
मोहनलालगंज।गोसाईगंज नगर पंचायत की करोड़ो रूपये कीमत की बेशकीमती सरकारी जमीन कब्जा कर प्लाटिंग के लिये दो बिल्डरो ने मिट्टी पटाई करा दी थी।चेयरमैन ने पूरे मामले की एसडीएम बृजेश वर्मा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।जिसके बार एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सरकारी जमीन को बिल्डरो के कब्जे से मुक्त कराया।हल्का लेखपाल की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने दो बिल्डरो के विरूद्व सरकारी सम्पत्ति कब्जाने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।गोसाईगंज नगर पंचायत में स्थित गांटा स०-541जो कि सरकारी अभिलेखो में आबादी दर्ज भूमि है उक्त भूमि के लगभग छ:बिस्वा भाग पर बिल्डर जबी अहमद व फरहान अली निवासी सदरपुर करोरा अवैध रूप से कब्जा कर मिट्टी पटाई कराकर प्लाटिंग कर रहे थे।पूरे मामले की जानकारी होने पर चेयरमैन निखिल मिश्रा ने मोहनलालगंज एसडीएम बृजेश वर्मा से लिखित शिकायत करते हुये सरकारी जमीन से बिल्डरो का कब्जा हटाये जाने की मांग की थी।एसडीएम बृजेश वर्मा ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व टीम को मौके पर भेजकर सरकारी जमीन से बिल्डर का अवैध कब्जा हटवा दिया था।जिसके बाद हल्का लेखपाल मदन मोहन ने सरकारी जमीन कब्जाने वाले दो बिल्डरो पर कार्यवाही के गोसाईगंज पुलिस को तहरीर दी थी।इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया हल्का लेखपाल की तहरीर पर दो बिल्डरो के विरूद्व सरकारी जमीन कब्जाने सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।