
मोहनलालगंज। सिसेंडी गांव में मगंलवार को “सिसेंडी ग्राम सभा क्रिकेट टूर्नामेंट” का समापन हुआ।फाइनल मैच सिसेण्डी व बहादुरखेड़ा टीमो के बीच खेला गया।जिसमे सिसेण्डी टीम ने जीत हासिल कर विजेता का खिताब अपने नाम किया।मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन आल इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीत सिंह व पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित दीक्षित ने विजेता व उपविजेता टीमो को ट्राफी व पुरूस्कार दिया। पहनाया। सिसेंडी में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बहादुरखेड़ा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और चौदह ओवर खेलकर सत्तर रन बनाकर आल आऊट हो गई। जबाब मे सिसेण्डी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरो मे लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से जीत दर्ज किया। क्रिकेट टूर्नामेंट मे मैन आफ द मैच दुर्गेश शुक्ला रहे।विजेता सिसेण्डी टीम के कप्तान प्रभात पाण्डेय व उपविजेता बहादुरखेड़ा टीम के कप्तान नितिन कुमार को भी पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन बृजेन्द्र सिंह गुरू, अभय सिंह रावत, कुलदीप राजपूत, आदित्य शुक्ला व गजेंद्र सिंह विक्रम के द्वारा किया गया।