
बैंक केवाईसी कराने का झांसा देकर बुजुर्ग को सब रजिस्टार आफिस ले जाकर पूरी जमीन अपने नाम करायी दान
पीड़ित बुजुर्ग ने एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत कर छोटे भाई के विरूद्व कार्यवाही की मांग
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्साऊ गांव में बुजुर्ग बड़े भाई की बीमारी का फायदा उठाकर करोड़ो कीमत की दस बीघे जमीन पर नजर गढाये छोटे भाई ने बैंक केवाईसी कराने का झांसा देकर धोखे से सब रजिस्टार आफिस ले जाकर अपने नाम पूरी जमीन दान करा ली।पीड़ित बुजुर्ग जब बीमारी से ठीक हुआ ओर उसे भाई द्वारा धोखाधड़ी करते हुये जमीन अपने नाम कराये जाने का पता चला तो उसके होश उड़ गये।पीड़ित बुजुर्ग ने बुद्ववार को एसीपी मोहनलालगंज से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर जालसाजी व धोखाधड़ी करने वाले छोटे भाई के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।एसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी निवासी बुजुर्ग गंगादत्त मिश्रा ने बुद्ववार को एसीपी रजनीश वर्मा से उनके कार्यालय में मिलकर बताया उनकी दस बीघे के करीब कृषि योग्य भूमि सुल्सामऊ गांव में है,जिसकी देखरेख छोटा भाई देवदत्त मिश्रा करता था।पीड़ित बुजुर्ग ने तीन महीने पहले जब वो जब वो गम्भीर रूप से बीमार हो गया ओर अस्पताल में भर्ती था तभी छोटे भाई देवदत्त ने बैंक केवाईसी कराने के बहाने उसे धोखे से 26दिसम्बर2024 को मोहनलालगंज सब रजिस्टार आफिस ले जाकर करोड़ो कीमत की उसकी दस बीघा जमीन अपने नाम दान करा ली।बीमारी से ठीक होने जब उसे छोटे भाई के द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी करते हुये जमीन अपने नाम कराने का पता चला तो उसके होश उड़ गये ओर छोटे भाई से विरोध जताया उसमे कहा किसी से भी कुछ बताया तो तुम्हे जान से मार देगे ओर मारपीट पर भी उतारू हो गया।पीड़ित ने बताया छोटा भाई अपराधी किस्म का है ओर उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है उसने जमीन के लिये अपनी हत्या किये जाने की आंशका जताई हैं।एसीपी रजनीश वर्मा ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये मोहनलालगंज पुलिस को जांच के निर्देश देते हुये कार्यवाही के लिये रिपोट तलब की है।