
(बच्चो के कपड़े खरीदने के पैसे पत्नी ने शराब पीने में खर्च किये तो नाराज पति ने डंडे से पीटकर कर दी थी हत्या)
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा आन्नदपुर गांव में झगड़े के बाद डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो मोहनलालगंज क्षेत्र के हुलासखेड़ा मजरा आनन्दपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत पति राजकुमार ने झगड़े के बाद पत्नी कचंन की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.मगंलवार की सुबह नशा उतरने पर उसने पत्नी को मृत पड़ा देखा तो अपने परिजनो को सूचना देने के बाद मौके से भाग निकला।जिसके बाद परिजनो ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजने के साथ ही चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी राजकुमार को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर आलाकत्ल डंडा भी बरामद किया था।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया आरोपी पति राजकुमार ने पुछताछ में बताया उसकी पत्नी कंचन भी अत्यधिक शराब पीने की आदी थी,उसने सोमवार को पत्नी को बच्चो के कपड़े खरीदने के लिये पैसे दिये थे लेकिन कपड़े खरीदने के बजाय पत्नी ने सारे पैसो की शराब पी डाली थी,जब वो रात को घर पहुंचा तो बच्चे भूखे बैठे हुये थे जिसके बाद उसने पत्नी से खाना बनाने की बात कही तो वो लड़ने लगी ओर गुस्से में आकर उसने डंडे से उसकी पिटाई करने के बाद बच्चो को साथ लेकर सो गया।सुबह उठाकर पत्नी को जगाया तो वो मृत पड़ी थी जिसके बाद परिजनो को सूचना देने के बाद मौके से भाग निकला था।पुलिस ने आरोपी राजकुमार को बुद्ववार को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।