(नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव में दो बाइको में जोरदार भिड़ंत,ससुर व दामाद की हालत गम्भीर,एक युवक की मौत)
मोहनलालगंज।नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर बिचलिका गांव के पास मगंलवार की रात दो बाइको में आमने सामने हुयी जोरदार भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गयी,वही दूसरी बाइक सवार ससुर व दामाद गम्भीर रूप से घायल हो गये,जिन्हे इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा गया।परिजनो के मौके पर आने के बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
निगोहां के बक्तौरीखेड़ा गांव निवासी राजेन्द्र ने बताया अपनी बेटी के विवाह के निमंत्रण पत्र बाटंने के लिये अपने दामाद सुजीत निवासी फत्तेखेड़ा,मोहनलालगंज के साथ मगंलवार की रात बाइक से निकले थे, नगराम के कमालपुर बिचलिका गांव के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना के बाद तीनो गम्भीर रूप से घायलो को ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने एम्बुलेंस से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने बाइक सवार युवक नीरज(35वर्ष)निवासी ग्राम पलिया थाना शिवगढ जनपद रायबरेली को मृत घोषित कर दिया।वही दूसरी बाइक सवार घायल ससुर व दामाद को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन दोनो घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये।मृतक नीरज मोहनलालगंज के कुढा गांव में स्थित अपनी ससुराल से वापस घर जा रहा था।सूचना के बाद पत्नी निशा समेत ससुरालीजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी निशा व दो मासूम बेटे व एक बेटी है।