मोहनलालगंज।निगोहां के कुर्मिनखेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र सिहं ने बताया उनका पत्नी गरिमा सिहं एक सरकारी इंटर कालेज में शिक्षक है,अक्टूबर2022 को पत्नी का तबादला कराने का झांसा देकर राज कुमार मौर्य निवासी मठ मजरा उतरावां ने उनसे ढाई लाख रूपये की डिमांड की ओर शासन सत्ता में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर गृह जनपद के इंटर कालेज में तबादला कराने की बात कही,जिसके बाद जालसाज के झांसे में आकर 40हजार रूपये दे दिये ओर बाकी पैसा काम होने पर देने की बात कही लेकिन क ई माह बीत जाने के बाद तबादला ना करा पाने पर राज कुमार से पैसे वापस मांगे तो आनाकानी करने लगा ओर धमकी भी दी।पीड़ित सुरेन्द्र सिहं ने पूरे मामले की सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।