
इन्हौना, अमेठी: इन्हौना थाना क्षेत्र के चिलौली गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। साइकिल से कहीं जा रहे बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर जगदीशपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलौली गांव निवासी देवी शंकर साहू (80) किसी कार्य से साइकिल से इन्हौना की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के निकट एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल निजी साधन से ट्रामा सेंटर, जगदीशपुर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।