
इन्हौना, अमेठी। ग्राम इन्हौना में न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर विवादित भूखंड पर अवैध निर्माण जारी है। भाजपा बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि भूखंड संख्या 2564 का मामला दीवानी न्यायालय रायबरेली में लंबित है और कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है।आरोप है कि तनवीर पुत्र एजाज व उनके परिवार ने आदेश की अनदेखी कर जबरन निर्माण शुरू कर दिया। जब मौर्य ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने प्रशासन से निर्माण रुकवाने और सुरक्षा देने की मांग की है।