(चेयरमैन प्रतिनिधि ने नवनिर्वाचित सभासदो के साथ बैठक कर मोहनलालगंज को आदर्श नगर पंचायत बनाने का लिया संकल्प)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन राजेश रावत के प्रतिनिधि अजय पांडे उर्फ सत्यम ने बुधवार को नवनिर्वाचित सभासदों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।जिसके बाद आयोजित बैठक में मोहनलालगंज को आदर्श नगर पंचायत बनाने बनाने पर चर्चा हुयी।इस दौरान सभासदो ने आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिये विकास कार्यो से लेकर सभी वार्डो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने समेत अन्य सुझाव दिये।जिस पर चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे ने सभासदो के द्वारा दिये गये सुझाव को अमल में लाने का आश्वासन दिया।चेयरमैन प्रतिनिधी अजय पांडे ने सभी नवनिर्वाचित सभासदो को 27मई को शपथ ग्रहण के लिये नगर पंचायत कार्यालय पर आमंत्रित किया।इस मौके पर चेयरमैन राजेश कुमार रावत, सभासद शालू गौतम,लक्ष्मी द्विवेदी, शशि यादव, पूनम पाल, रामसेवक,सोनू शर्मा,अरुण कुमार,राहुल यादव ,हिमांशु सिंह, सतीश यादव,राजू कुरैशी मौजू्द रहें।