![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230524-WA0042.jpg)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गनियार गांव के पास बीते मगंलवार की रात तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल अधेड़ को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा।जहां डाक्टर ने अधेड़ की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।मोहनलालगंज के भसन्डा मजरा मोहनलालखेड़ा गांव निवासी अमर सिहं(55वर्ष)अपने किसी काम से साइकिल से गनियार गांव गये थे,जहां से मगंलवार की देर रात वापस अपने घर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद वो साइकिल सहित छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गये,दुर्घटना के बाइक समेत चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल अमर सिहं को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लेकर गयी,जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने अधेड़ की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गयें,जहां भर्ती कर इलाज चल रहा है ओर हालत नाजुक बनी हुयी हैं।