
(निगोहां में खूखार हो चुके बंदर ने आधा दर्जन से अधिक लोगो को काटकर किया घायल,दहशत में ग्रामीण)मोहनलालगंज।निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव में इन दिनों एक बंदर का आतंक है,आज सुबह कूड़ा फेंकने गई बुजुर्ग महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया।जिसके बाद परिजन घायल बुजुर्ग को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गयें।परिजन घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गयें।निगोहां के हरिहरपुर पटसा गांव निवासी सावित्री पांडेय (70 वर्ष) गुरुवार को घर के बगल में टोकरी से कूड़ा फेकने गयी थी,तभी अचानक खूखांर बंदर बाउंड्री पर आ धमका और जब तक बुजुर्ग संभल पाती तब तक हमला बोल दिया,और सर में नोचकर घाव कर दिया।जब शोर मचाया तो बहू शिवकांती और पोता चंकी लाठी डंडे लेकर बचाने दौड़ी,लेकिन तब तक बंदर बाउंड्री कूदकर भाग गया,घायल बुजुर्ग महिला को परिजन निजी चिकित्सालय ले गये,जहां से घायल को सीएचसी मोहनलालगंज ले गये। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी इस बंदर के हमले में गांव की रामा व छात्रा आँचल,माया,सुनैना,मायावती सहित कई ग्रामीणों पर हमला बोल चुका है,बंदर के आतंक से ग्रामीण दहशतजदा हैं।ग्रामीणो ने खूंखार हो चुके बंदर को पकड़ने की मांग की हैं।