इन्हौना (अमेठी)।योगी सरकार की सख्ती के बावजूद अमेठी में मिट्टी खनन का खेल धड़ल्ले से जारी है। रॉयल्टी जमा होने के बावजूद नियम ताक पर रखे जा रहे हैं। नहर विभाग की निगरानी के बावजूद सवाल उठता है—अगर सबकुछ सही हो रहा है, तो फिर गड़बड़झाला क्यों नहीं रुक रहा?ग्रामीण परेशान, मिट्टी ढोते डंपरों से सड़कें बर्बादअवधेश त्रिपाठी, राम शंकर, पवन कुमार। समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि इन्हौना रजबहा की सफाई के बाद निकाली गई मिट्टी को अवैध रूप से उठाया जा रहा है। भारी डंपरों की आवाजाही से सड़कें टूट रही हैं और धूल से लोग परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। हालत यह है कि मिट्टी ढोने वाले डंपर बिना वैध कागजातों के धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।नहर विभाग की जांच के बावजूद क्यों जारी है गड़बड़झाला?अगर नहर विभाग की निगरानी सही तरीके से हो रही है, तो फिर मिट्टी की अंधाधुंध खुदाई क्यों जारी है? क्या सिर्फ कागजी खानापूर्ति हो रही है, या फिर यह किसी मिलीभगत का नतीजा है?सरकार की सख्ती बेअसर, क्या होगी ठोस कार्रवाई?योगी सरकार ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन अमेठी में इसका कोई असर नहीं दिख रहा। अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस खेल पर लगाम लगाएगा या फिर यह मामला सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा!
