लखनऊ – भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय लखनऊ में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ एवं विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह जी थे । उक्त बैठक में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, क्षेत्रीय सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र दिलीप द्विवेदी एवं प्रदेश के समस्त क्षेत्रों के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित थे । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने कहा शिक्षक प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी शिक्षकों को संगठन में जोड़ने का कार्य पूरी तत्परता से करने में जुट जाए एवं शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराने का प्रयास करें । तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं वेतन भुगतान में आने वाली बधाओ का निराकरण तत्परता के साथ कराए । आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पूरे प्रयास के साथ पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का प्रयास प्राथमिकता से करें। वित्तविहीन शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कराए। माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैश लेस चिकित्सा सुविधा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उक्त समस्याओं का निराकरण करने के साथ सांगठनिक क्षेत्रो को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास किया जाए।
