(खनन माफिया अवैध रूप से मिट्टी खनन कर निजी प्लाटिंग साइडो व एक निर्माणधीन स्कूल में मिट्टी डालकर भर रहे अपनी जेबे)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया रात के अंधेरे में बीते कई दिनो से भावाखेड़ा,सिर्स व जबरौली गांवो में अवैध रूप से मिट्टी खनन कर प्लाटिंग साइडो व एक निजी निर्माणधीन स्कूल में मिट्टी डालकर अपनी जेबे भर रहे है।क्षेत्रीय लोगो ने स्थानीय तहसील व पुलिस समेत खनन विभाग की मिलीभगत से रात के अंधेरे में कुछ सफेदपोशो पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किये जाने का आरोप लगाते हुये उच्चाधिकारियो से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किये जाने की बात कही हैं।शनिवार को अवैध खनन का सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को संज्ञान में लेते हुये एसीपी ने जांच कराकर खनन में सलिप्त पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही किये जाने की बात कही हैं। *चौकी से चंद कदम पर निर्माणधीन स्कूल में डाली जा रही मिट्टी…*क्षेत्रीय लोगो बताया रात के अधेरें में खनन माफिया खेतो व सरकारी जमीनो से जेसीबी मशीनो से मिट्टी खनन कर डम्फरो में लोड कर कनकहा चौकी से चंद कदम पर स्थित एक निर्माणाधीन स्कूल में मिट्टी डालकर अपनी जेबे भर रहे है।लेकिन चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी सब जानते हुये कार्यवाही की बजाय चुप्पी साध रखी है।*भावाखेड़ा व सिर्स गांवो में अवैध रूप से हो रहा मिट्टी खनन…*क्षेत्रीय लोगो ने बताया बीते कई दिनो से भावाखेड़ा व सिर्स गांवो में रात बारह बजे के बाद से सुबह चार बजे तक अवैध रूप से बिना परमिशन के मिट्टी खनन कर मोहनलालगंज की कुछ एक निजी प्लाटिंग साइडो व एक निर्माणधीन स्कूल में मिट्टी डाली जा रही है।वर्जन…बृजेश कुमार वर्माएसडीएम मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कुछ एक गांवो में अवैध रूप से मिट्टी खनन किये जाने की जानकारी मिली है राजस्व व खनन विभाग की टीमो को मौके पर भेजकर जांच कराने के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
