
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवढरा गांव में घर में पड़ोसी के पाले सुअर घुसने का विरोध करना युवक को महंगा पड़ गया नाराज पड़ोसी तीन सगे भाईयो ने सरेराह युवक को रोककर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मौके से भाग निकले।पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भाईयो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।मोहनलालगंज क्षेत्र के शिवढरा गांव निवासी राकेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया पड़ोसी हंसराज द्वारा पाले सुअर अक्सर उसके घर के अंदर घुसकर नुकसान कर देते थे जिस पर उसने 26फरवरी को विरोध जताया था,जिससे नाराज पड़ोसी हंसराज के बेटो जितेन्द्र,सौरभ व सतेन्द्र ने बीते शुक्रवार को जब वो बाजार से लौटकर घर जा रहा था तो उसे जबरन सरेराह रोककर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनो भाई मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सगे भाईयो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।