
(मोहनलालगंज के मऊ गांव में सरकारी जमीने कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले बिल्डरो पर मेहरबान एसडीएम व ईओ,डीएम के आदेश के 15दिन बाद भी नही दर्ज करायी बिल्डरो पर एफआईआर) लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मऊ गांव करोड़ो रूपये कीमत की बेशकीमती जमीने कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले तीन बिल्डरो पर मेहरबान तहसील व नगर पंचायत के अफसरो ने मंडलायुक्त डाॅ०रोशन जैकब के आदेश के तीन माह बाद कार्यवाही करते हुये बिल्डरो के कब्जे से सवा तीन बीघे जमीन अतिक्रमण हटाने हुये 18दिन पहले अवैध कब्जे से मुक्त करायी थी। लेकिन सरकारी जमीने कब्जाने वाले तीनो बिल्डरो मेहरबानी दिखाते हुये ना ही एफआईआर दर्ज करायी ओर ना ही जुर्माने की कार्यवाही के लिये उच्चाधिकारियो को रिपोट भेजी।तहसील समेत नगर पंचायत अफसरो की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुये भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने पूरे मामले की 15फरवरी को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी से करते हुये बिल्डरो पर एफआईआर व जुर्माने की कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।डीएम विशाख जी ने एसडीएम बृजेश वर्मा को फटकार लगाते हुये सरकारी जमीने कब्जा करने वाले तीनो बिल्डरो पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये थे,लेकिन डीएम के आदेश के 15दिन बीत जाने के बाद भी बिल्डरो पर मेहरबान मोहनलालगंज एसडीएम व ईओ ने मुकदमा नही दर्ज कराया।सभासद ने कहा आखिर एसडीएम बिल्डरो पर मेहरबान क्यू है जब कि गोसाईगंज नगर पंचायत की आबादी की 6हजार स्क्वायर फिट कब्जा करने वाले बिल्डर पर हल्का लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा लिखाया ओर मोहनलालगंज नगर पंचायत की सवा तीन बीघे सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डरो पर मुकदमा दर्ज कराने की बजाय अभयदान दे रखा है वो पूरे मामले की डीएम समेत मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत ड