
(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम टीजी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी(टीजी) राकेश सिंह ने करते हुये एसडीएम बृजेश वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम टीजी राकेश सिंह को शिकायती पत्र देते हुये किसान ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह निवासी गोपालखेड़ा ने बताया किसानो के खेतो व गांव को जाने वाले सरकारी चकमार्ग गांटा स०-402 पर कुछ एक अज्ञात लोगो ने कब्जा कर रातो रात सीमेंट से बने पिलर लगाकर खेतो को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है।दूसरी शिकायत मलौली प्रधान धर्मेन्द्र कुमार ने करते हुये बताया उनकी ग्राम पंचायत में स्थित आधा दर्जन से अधिक सरकारी चकमार्ग,रास्ता,नवीन परती,नाली दर्ज सरकारी जमीनो पर कब्जा कर एक्सिल रीयल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के लोगो अवैध रूप से कब्जा कर लिया है ओर प्लाटिंग कर रहे है।तीसरी शिकायत भाजपा अनुसूचित मोर्चा के अमेठी मंडल अध्यक्ष राजेश कनौजिया ने करते हुये बताया उनके गांव सलेमपुर गांव में सरकारी चकमार्ग गांटा स०-1235 पर गांव के प्रहलाद व केशन ने अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है।जिसके चलते आम जनमानस को आने जाने में काफी दिक्कते हो रही है।एडीएम ने सरकारी जमीनो की तीनो शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व टीम गठित कर जांच के बाद अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।चौथी शिकायत किसान श्री राम निवासी दयालपुर ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित ईट भट्ठा संचालक के द्वारा जिस सरकारी चकमार्ग से मिट्टी व ईट लदी ट्रालियां निकाली जा रही वो बेहद जर्जर व खराब हो गया है जिसके चलते किसानो को अपने खेतो में जाने में काफी दिक्कते हो रही है,ईट भट्ठा मालिक से रास्ता सही कराने को कहा गया तो मना करने दिया।एडीएम ने किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।बिल्डर ने सरकारी जमीन कब्जा कर बनाया प्लाटिंग का गेट..मोहनलालगंज नगर क्षेत्र के गौरा में स्थित बेशकीमती सरकारी जमीनो पर प्लाटिंग कम्पियो के अवैध कब्जे थमने का नाम नही ले रहे है,शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसान महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी गौरा ने पहुंचकर एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में स्थित सरकारी पशुचर की जमीन गांटा स०-26स के कुछ भाग पर निजी प्लाटिंग कम्पनी के मालिक ने अवैध रूप कब्जा कर प्लाटिंग साइड का मुख्य गेट बनाने के साथ ही विद्युत ट्राॅसफार्मर भी रख दिया है।एसडीएम ने तहसीलदार व ईओ को टीमो के साथ मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।