गाँव के लोग गन्दा व प्रदूषित पानी पीने को
ग्राम प्रधान सहित गांव के अन्य प्रबुद्धजनों ने की टंकी से शीघ्रातिशीघ्र जलापूर्ति शुरू किए जाने की मांग
सरेनी(रायबरेली)।पानी की टंकी के निर्माण के एक साल बाद भी जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।इससे लखनापुर गाँव के लोग गन्दा व प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उल्लेखनीय है कि लखनापुर ग्राम पंचायत सरेनी ब्लाक मुख्यालय से सटी हुई है।इसकी आबादी लगभग 4 हजार हैं।गांव के पानी में फ्लोराइड तत्व की प्रधानता है।हैंडपंपों से कीचड़ मिला गन्दा पानी निकलता है।पानी खारा व कसैला भी है,जिसे जानवर तक पीना पसंद नहीं करते।साबुन से स्नान करने पर बाल चिपक जाते हैं।गाँव को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए हर घर जल योजना के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया।गाँव की अच्छी व पक्की सड़कें तोड़कर पाइपें भी बिछा दी गईं। कुछ घरों में पानी की टोंटियां भी लगा दी गई किन्तु एक साल बाद भी टंकी से जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है।सड़कें व गलियारे टूट जाने से रास्तों में जगह-जगह जलभराव व गंदगी बढ़ चुकी है। सफाईकर्मी गांव में आता ही नहीं है।गाँव के लोग गंदगी व प्रदूषित पानी पी-पीकर बीमार हो रहे हैं जबकि जिम्मेदार मौन हैं।ग्राम प्रधान सरोज देवी व गांव के प्रबुद्धजनों ने टंकी से शीघ्रातिशीघ्र जलापूर्ति शुरू किए जाने की मांग की है ताकि लोगों को प्रदूषित पानी पीने से छुटकारा मिल सके।
