
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के खुजौली गांव निवासी महेश ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते बुद्ववार की रात 7:00बजे के करीब वो साउंड सिस्टम में गाना बजाकर डांस कर रहा था,तभी घर आये भाई प्रदीप उसे डांस करता देख आग बबूला हो गये ओर उसको गालियां देने लगे,विरोध करने पर भाई प्रदीप ने उसकी बुरी तरह डंडो से पिटाई कर गालो में अपने दांतो से काटकर लहूलूहान कर घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी प्रदीप के विरुद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।