(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित विवाहिता ने डीजीपी से कार्यवाही की गुहार तब जाकर पति समेत ससुर, सास,ननद के विरूद्व रेप समेत गम्भीर धाराओ में दर्ज हुआ मुकदमा)मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया 5अप्रैल2022 को उसका विवाह प्रदीप कुमार निवासी भैरमपुर बैती थाना शिवगढ जनपद रायबरेली के साथ हुआ था,ससुराल पहुंचने पर पता चला पति पूर्व से विवाहित है ओर पहली पत्नी से उसे एक 9 वर्ष का बेटा भी है,जिसके बाद शारीरिक सम्बंध बनाने से मना करने पर सास,ससुर,ननद के साथ मिलकर बुरी तरह मारापीटा ओर जबरन शारीरिक सम्बंध बनाये,जब ये बात अपने पिता से बताई तो वो ससुराल पहुंचे जहां सब ने मिलकर उनकी बुरी तरह पिटाई कर घर से भगा दिया.3अगस्त2022 को पति ने ससुरालीजनो के साथ मिलकर बुरी तरह पिटाई कर जबरन मोटर साइकिल से मेरे गांव के बाहर नहर किनारे छोड़कर चले गयें.मायके पहुंचकर परिजनो से आपबीती बताई तो सदमें में आये पिता की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गयी।पीड़िता ने आरोप लगाता पिता की मौत के बाद पति घर आकर पिटाई कर जबरन उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाते है ओर इस दौरान शारिरिक शोषण का वीडियों बनाकर गांव वालो को दिखाते है,जिसके चलते उसकी बहुत बदनामी हो रही है.15जनवरी 2023 को मेरे घर आकर बुरी तरह पिटाई कर पति मोबाइल फोन छीन ले गये।पूरे मामले की शिकायत कनकहा चौकी पुलिस से की तो पुलिस के सामने ही आरोपी पति व ससुर ने जबरन सुलह नामा पर हस्ताक्षर कराकर मेरा मोबाइल लौटाकर धमकाकर भगा दिया।जिसके बाद आरोपी पति आये दिन मायके में आकर उसको प्रताड़ित कर शोषण करता है।पूरे मामले की मोहनलालगंज पुलिस समेत कमिश्नर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की।जिसके बाद पीड़िता ने डीजीपी आर के विश्वकर्मा से पूरे मामले की लिखित शिकायत की।डीजीपी ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर को मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी पति, सास,ससुर,ननद के विरूद्व रेप समेत आधा दर्जन गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी हैं।