मोहनलालगंज। निगोहां के राती गांव में एक ताड़ी उतारने वाले युवक से दो दबंग भाइयो ने जबरन ताड़ी लेने का प्रयास किया ताड़ी नही देने पर दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। आशियाना के औरंगाबाद निवासी रविन्द्र कुमार मैंने बताया कि वह भी गांव में ताड़ी उतारने का काम करता है मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे चंद्रपाल अपने भाई पवन के साथ आया और जबरन फ्री में ताड़ी मांगने लगा जब उसने फ़्री में न देने की बाद कही तो दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की।थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया।