
लखनऊ। निगोहां के दयालपुर गाँव में अज्ञात चोरों ने दो घरो को निशाना बनाते हुए कीमती जेवर सहित नगदी उड़ा ले गए। घटना की जानकारी पर निगोहां पुलिस भी मौके पर पहुँची जांच पड़ताल कर वपास लौट आई। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दयालपुर गाँव निवासी पवन कुमार उर्फ दीपू की पिछले दिनों लखनऊ में थे और उनकी पत्नी मायके गयी हुई थी। इसी बीच रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला और कुन्डी तोड़कर घर मे घुसे और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे जेवरात 2 चांदी के सिक्के, दो जोड़ी बिछिया, पायल, कमरबन्द हाफ पेटी, चाँदी का गुच्छा, हार, झुमकी और मंगलसूत्र सहित बच्चों के गुल्लक को भी उठा ले गए। वही दूसरी चोरी, सुनील भारती के यहाँ हुई । यहाँ भी चोरों ने घर की कुन्डी काटकर बक्से और अलमारी को ही निशाना बनाया और हजारों रुपये के जेवरात तथा 7500 नगदी उठा ले गए। एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर चोरी के खुलासे के लिए सर्विलांस सहित पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।